भोपाल: वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सहस्त्रबुद्धे आज से लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर

Share

02HREG23 भोपाल: वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सहस्त्रबुद्धे आज से लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर

भोपाल, 2 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे शुक्रवार से भोपाल लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। इस दौरान डॉ. सहस्त्रबुद्धे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में 2 जून को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे भोपाल लोकसभा क्षेत्र के भोपाल और सीहोर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. सहस्त्रबुद्धे 2 जून को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के पश्चात दोपहर 1.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में विकास तीर्थ कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.45 बजे वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य जनों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके निवास पहुंचकर भेंट करेंगे। डॉ. सहस्त्रबुद्धे शाम 4.45 बजे सीहोर पहुंचकर भगवान श्री गणेश जी के दर्शन करेंगे। शाम 5 बजे सीहोर के ग्रीन मैरिज गार्डन में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 6.30 बजे वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों से उनके निवास पहुंचकर भेंट करेंगे। रात्रि 8.15 बजे सीहोर में सीहोर विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे।

डॉ. सहस्त्रबुद्धे 3 जून को दोपहर 12 बजे बैरसिया विधानसभा में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.30 बजे बैरसिया के वरिष्ठ समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात करेंगे। डॉ. सहस्त्रबुद्धे शाम 4 बजे भोपाल के गोविन्दपुरा विधानसभा में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन एवं शाम 6.30 बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डॉ. सहस्त्रबुद्धे सम्मेलन के पश्चात समाजसेवियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे।