05HREG180 वाराणसी: दिल्ली में चल रहे महिला पहलवानों के धरने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान
वाराणसी, 05 मई (हि.स.)। दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में शुक्रवार को यहां कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क में नारीवादी संगठन ‘दख़ल’ से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। धरना में शामिल महिलाओं ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर को सौंपा।
धरने में शामिल महिलाओं ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें हटाने, पॉस्को सहित यौन शोषण की धाराओं में उन्हें जेल भेजने,पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जाँच की मांग की।
धरना में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि महिला पहलवानों द्वारा लगाये गए आरोप सामान्य नहीं हैं। सवाल किया कि ‘बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली भाजपा सरकार यौन शोषण का आरोप लगाये जाने के बावजूद सांसद बृजभूषण को अभयदान क्यों दे रही है?। धरना में मैत्री, रैनी, शिवांगी, दीक्षा, शबनम, सना, रंजू, वल्लभाचार्य पाण्डेय, रवि, धन्नजय, मुस्तफा, अनूप आदि शामिल रहे।