राजगढ़ः सात दिवसीय मां गंगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 24 मई से, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Share

22HREG48 राजगढ़ः सात दिवसीय मां गंगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 24 मई से, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

राजगढ़, 22 मई (हि.स.)। ब्यावरा शहर में नवीन अस्पताल रोड़ स्थित श्री गंगामंदिर परिसर पर सात दिवसीय मां गंगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 24 से 30 मई गंगादशहरा पर्व तक चलेगा, जिसमें सर्वदेव आवाहन, पंचकुण्डीय यज्ञ, मां गंगाजी की भव्य शोभायात्रा, दिव्य प्राण प्रतिष्ठा, कलशारोहण, महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन समिति ने बताया कि गंगा दशहर के अक्षय दिवस पर मां गंगा का आगमन संपूर्ण शहरबासियों के लिए गौरव का दिन है। मां गंगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का प्रारंभ 24 मई बुधवार से शुरु होगा, जिसमें सुबह 10ः30 से 12 बजे तक हेमाद्री स्नान, मंडप प्रवेश और सर्व देव आवाहन किया जाएगा। धार्मिक अनुष्ठान में 25 से 30 मई तक प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे और सायं 4 से 7 बजे तक पंच कुण्डीय यज्ञ रखा गया है। महोत्सव में 29 मई सोमवार शाम को शहर में मां गंगाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे नगर में भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंचेगी। गंगा दशहरा के अवसर 30 मई मंगलवार को दिव्य प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें जगत कल्याणी, मोक्षदायिनी मां गंगाजी, शिव परिवार, महर्षि कपिलमुनि और राजा भागीरथ की दिव्य प्राणप्रतिष्ठा होगी। इसके अलावा कलशारोहण, महाआरती कर महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने शहरबासियों से महोत्सव में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की है।