नेपाल पुलिस ने फर्जी शरणार्थियों के मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री समेत 33 लोगों पर मुकदमा चलाने की रिपोर्ट सौंपी

Share

22HINT6 नेपाल पुलिस ने फर्जी शरणार्थियों के मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री समेत 33 लोगों पर मुकदमा चलाने की रिपोर्ट सौंपी

काठमांडू, 22 मई (हि.स.)। नेपाल पुलिस ने फर्जी भूटानी शरणार्थियों के मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री टोप बहादुर रायमाझी, पूर्व गृह मंत्री बालकृष्ण खाँड समेत 33 लोगों पर मुकदमा चलाने की रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट सोमवार को लोक अभियोजक कार्यालय को सौंपी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपित पर धोखाधड़ी, संगठित अपराध और राज्य के खिलाफ अपराध का मुकदमा चलाये जाने का सुझाव है। पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार कर जांच की। फिलहाल 17 लोग फरार हैं।

गिरफ्तार लोगों में पूर्व उप प्रधानमंत्री टोप बहादुर रायमाझी और उनके बेटे संजीव रायमाझी, पूर्व गृह मंत्री बालकृष्ण खान, पूर्व सांसद डॉ. इंद्रजीत राय, अंगतवा शेरपा, सरकार के सचिव टेकनारायण पांडे, भूटानी शरणार्थी नेता टेकनाथ रिजल और अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा 26 मार्च को शुरू की गई जांच 22 मई को पूरी हुई। इन दिनों नेपाल में फर्जी भूटानी शरणार्थियों का मामला चर्चा का विषय बन गया है।