28HINT8 नेपाल में थारू नेता रेशम चौधरी की सजा माफी के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश
काठमांडू, 28 मई (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की कैबिनेट ने हत्या के एक मामले में दोषी करार दिए गए थारू नेता रेशम चौधरी की सजा माफी के लिए राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से सिफारिश की है।
प्रचंड सरकार की प्रवक्ता मंत्री रेखा शर्मा ने बताया कि रविवार को कैबिनेट की बैठक में रेशम चौधरी की सजा माफी के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश करने का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि रेशम चौधरी को वर्ष 2015 में नेपाल के थारू बहुल कैलाली जिले के टिकापुर में सात सुरक्षाकर्मियों और एक नाबालिग की हत्या का दोषी पाया गया था। नेपाल की एक अदालत ने चौधरी को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।
नेपाल में 29 मई को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पौडेल प्रचंड कैबिनेट की सिफारिश पर कोई फैसला ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि रेशम चौधरी की सिविल लिबरेशन पार्टी प्रचंड सरकार में शामिल है। चौधरी की पत्नी रंजीता मंत्री हैं। सिविल लिबरेशन पार्टी के चार सांसद हैं।