28HINT7 नवाज शरीफ पर हमले से जुड़ा ट्वीट पीएमएल-एन कार्यकर्ता ने किया डिलीट
लंदन, 28 मई (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लंदन में उनकी कार पर हमला किए जाने की खबर है। इस हमले में शरीफ बाल-बाल बच गए। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ के परिजनों ने कहा कि कोई हमला नहीं हुआ है।
नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के कार्यकर्ता खुर्रम बट ने ट्वीटर पर लिखा कि पीटीआई के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वाहन पर हमला किया। नवाज शरीफ ठीक हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि बाद में खुर्रम बट ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।
वहीं, मीडिया रिपोर्टों में शरीफ परिवार के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ पर कोई हमला नहीं हुआ। नवाज शरीफ सामाजिक संगठन ब्लैक लाइव्स मैटर और पुलिस के बीच झड़प के समय संयोग से वहीं थे। पास में ही शरीफ का वाहन खड़ा था। कहीं से फेंकी गई कॉफी उस वाहन पर गिरी। इसका मकसद नवाज शरीफ को निशाना बनाना नहीं था।