फतेहपुर जंगल में संचालित फैक्टरी में पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार

Share

19HCRI34 फतेहपुर जंगल में संचालित फैक्टरी में पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार

फतेहपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने एक अभियुक्त की निशानदेही पर जंगल में संचालित अवैध फैक्टरी में छापा मारा। यहां से असलहा बना रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मौके से बने व अधबने 15 तमंचा, कारतूस व उपकरण बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने शस्त्र फैक्टरी का खुलासा करते हुए बताया कि सदर कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ शहर के लोधीगंज तिराहा पर जब वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। जिसे संदिग्ध देखकर पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुआ। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मिट्ठानपुर नाका से आगे सड़क के किनारे जंगल में एक व्यक्ति असलहा बनाने का काम करता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने जंगल में छापा मारकर अवैध तमंचे व असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है।

एएसपी ने बताया कि मौके से तमंचा बना रहे शातिर अपराधी मो. राज और मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया है। राज के खिलाफ विभिन्न थानों में 17 और नसीम के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त राज तमंचा बनाकर चार से पांच हजार रुपये में बेचता है।