राज्यस्तरीय विद्यालय दक्ष प्रतियोगिता में जिले के आठ प्रतिभागी ने जीता पदक

Share

18HSPO9 राज्यस्तरीय विद्यालय दक्ष प्रतियोगिता में जिले के आठ प्रतिभागी ने जीता पदक

सहरसा,18 अक्टूबर (हि.स.)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार खेल प्राधिकरण पटना द्वारा दक्ष खेल सम्मान समारोह मंगलवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने किया । बिहार में खेलों का विकास के लिए प्रथम बार विद्यालय खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सभी अलग अलग खेलों में प्रथम स्थान को 10 हजार, द्वितीय स्थान को 5 हजार तथा तृतीय स्थान 2 हजार 500 सौ रूपए तथा मेडल,प्रमाण पत्र के साथ सभी खिलाड़ियों के एकाउंट में राशि ट्रांसफर किया गया है।

कुश्ती भारोत्तोलन वैट लिफ्टिंग जिला सचिव हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सहरसा जिला बिहार खेल जगत में इतना मेडल लेकर अपना परचम लहराया।गौरवशाली उपलब्धि के लिए सहरसा जिला ने विद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 21 में कुश्ती खेल में बिरेंद्र ताॅती,मो.समीर बंजारा, भीम लोटन कुमार,मनखुश कुमार,संजीत सादा ने अलग अलग वजन में पांच मेडल लिया। जबकि भारोत्तोलन खेलों में हर्षवर्धन सिंह,आलोक आनंद, बिरेंद्र ताॅती अलग अलग वजन में भी तीन मेडल लेकर बिहार दक्ष खेल सम्मान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कुल आठ मेडल में कुश्ती खेल में पांच मेडल,भारोत्तोलन खेल में तीन मेडल लेकर सहरसा जिला का गौरवशाली प्रतिष्ठित मान् सम्मान को आगे बढ़ाया ।