कबड्डी प्रतियोगिता : वाराणसी ने सहारनपुर मंडल को हराकर खिताब पर किया कब्जा

Share

18HSPO11 कबड्डी प्रतियोगिता : वाराणसी ने सहारनपुर मंडल को हराकर खिताब पर किया कब्जा

लखनऊ, 18 अक्टूबर (हि.स.)। कबड्डी संघ के तत्वावधान में खेली जा रही प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल ने सहारनपुर को 30-13 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों की टीमों के साथ ही कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। समापन एवं पुरस्कार समारोह में खेल मंत्री गिरीश यादव एवं खेल निदेशक आरपी सिंह मौजूद रहे।

प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच मेरठ बनाम सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें सहारनपुर मण्डल ने मेरठ मण्डल को 37-19 अंकों से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की। प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मैच वाराणसी बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल ने मुरादाबाद मण्डल को 26-21 अंकों से पराजित किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच सहारनपुर मण्डल बनाम वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल ने सहारनपुर मण्डल को 30-13 अंकों से पराजित कर प्रदेशीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। सहारनपुर मण्डल को उप विजेता से ही संतोष करना पड़ा।

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गिरीशचन्द्र यादव, मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) एवं विशिष्ट अतिथि डा आरपी सिंह, निदेशक, खेल, खेल विभाग एवं गोविन्द पाण्डेय, अध्यक्ष क्रीड़ा भारती अवध प्रान्त द्वारा किया गया। मंत्री ने कहा कि जनपदों में अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये, जिससे अधिक से अधिक खेल प्रतिभाएं निकल कर सामने आये। मुझे आज यहां आकर अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है कि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी एवं कबड्डी संघ ने मिलकर इतना सुन्दर आयोजन किया। मैं आशा करता हूं कि आप सभी लोग मिलकर भविष्य में और अच्छा आयोजन करेंगे और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।

उन्होंने कहा कि उप्र सरकार के द्वारा सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों का कोटा दो प्रतिशत कर दिया गया है। यही नहीं राष्ट्र मण्डल खेलों, एशियाई खेल एवं ओलम्पिक के पदक विजेताओं को सीधे राजपत्रित पद सुशोभित किया जाएगा। इस वर्ष इंगलैण्ड में आयोजित 22वें राष्ट्र मण्डल खेलों में उप्र के 14 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें आठ खिलाड़ियों में 04 रजत एवं 04 ने कांस्य पदक अर्जित किया। इसकेअतिरिक्त छह अन्य खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है, जिनको उप्र सरकार की ओर से जल्द ही 05 करोड़ 30 लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर राजेश सिंह, सचिव उप्र कबड्डी संघ, सीजी शुक्ला, सचिव जिला कबड्डी संघ आदि उपस्थित थे।