खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Share

वाराणसी, 12 मई (हि.स.)। बेंगलुरू में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कराटे के टीम काता इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने जीतने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र ध्रुव कुमार पाण्डेय, गौरांग तिवारी और प्रमोद कुमार कुशवाहा का बुधवार रात एक कार्यक्रम में यहां सम्मानित किया किया गया।

इन खिलाड़ियों ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शीर्ष 8 में स्थान प्राप्त कर खेलो इंडिया में क्वालीफाई किया था। गौरांग तिवारी एल.एल.बी, ध्रुव कुमार पांडेय बीए द्वितीय वर्ष और प्रमोद कुमार कुशवाहा एमपीएड के छात्र हैं। ये तीनों छात्र आर. बी. मार्शल आर्ट अकेडमी में प्रशिक्षण करते हैं।

इस समारोह के मुख्य अतिथी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित राय ने खिलाडियों व उपस्थित सभी ट्रेनर को सम्मानित किया। इस अवसर उन्होने कहा कि निरंतर अभ्यास से निश्चित रूप से सफलता मिलती ही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आर. बी. मार्शल आर्ट अकेडमी के निदेशक सेंसई अरविन्द कुमार ने किया। इसी कार्यक्रम में गत रविवार को जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता तथा वाराणसी टीम चयन में चयनित हुए अकादमी के 21 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया साथ ही साथ विजेता खिलाड़ियों के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियो द्वारा कराते खेल के विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया तथा साथ ही साथ कोबूडो का भी प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम में सेंसई सेंसई सुजीत, सेंसई उमेश, सेंसई निमेष, सेंसई शिवानी, सेम्पई सचिन सिंह,सेम्पई आदर्श के साथ ही साथ अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी , सूरज पांडेय , सागर कुमार को अमित राय द्वारा सम्मानित किया गया । अभिभावकगण में मनोज कुमार पांडेय, नीरूपमा तिवारी, अलका रयान, कनक ग्रोवर, बालेश्वर मिश्रा, विमल तिवारी सहित अकादमी के अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।