आगरा : जगदीशपुरा थाने में हुई चोरी, मालखाने से 25 लाख रुपए और दो पिस्टल ले उड़े चोर

Share

आगरा। आम आदमी के घर चोरी-डकैती होती है तो वह पुलिस के पास जाता है। अगर थाने में ही चोरी हो जाए तो फिर पुलिस किसके पास जाएगी? उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ऐसा ही पुलिस थाना है, जिसमें चोरों सेंधमारी कर दी। मालखाने से चोर 25 लाख रुपये और दो पिस्टल लेकर रफूचक्कर हो गए और पुलिस सोयी रही। घटना जगदीशपुरा थाने कहा है, जहां हर वक्त 20 से ज्यादा पुलिस स्टाफ मौजूद रहता है। जब इसकी जानकारी आला अधिकारियों को हुई तो उनके होश उड़ गए।

दरअसल थाने का हेडमोहर्रिर रविवार सुबह जब मालखाने पहुंचा तो उसको कुछ अंदेशा हुआ। उसने जांच की तो पता चला कि मालखाने से 25 लाख रुपए गायब हैं। यहां नकदी, गहने और अन्य सामान रखा था। इसकी सूचना उसने उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने जांच शुरू की। मौके पर एसएसपी मुनिराज जी और एसपी सिटी विकास कुमार पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया गया। एसएसपी का कहना है कि थाने के दो गेट हैं। एक गेट बोदला-लोहामंडी के रास्ते पर भी है। अंदेशा है कि चोर उस दरवाजे से अंदर आया और मालखाने का जंगला तोड़कर अंदर घुसा। मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी हुए हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक, नाइट अफसर समेत 6 निलंबित

इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर/नाइट अफसर, हेड मोहर्रिर मौर्य और रात में ड्यूटी पर तैनात तीन सिपाही को सस्पेंड किए गए हैं। इन सभी की शुरुआती तौर पर लापरवाही सामने आई है।

एडीजी ने कहा बड़ी लापरवाही

इस बीच आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है। लिहाजा थाना प्रभारी अनूप तिवारी को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा हेडमोहर्रिर मौर्य और एक सब इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड किया गया है। एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि 3 सिपाही भी सस्पेंड किए गए हैं, जो इस लापरवाही की जद में आ रहे थे।

एडीजी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला नकबजनी का सामने आया है। मालखाने के पीछे के रास्ते से चोर अंदर घुसकर आए। उन्होंने दरवाजा और खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। मालखाने में बक्से के अंदर नकदी रखी थी। उसका ताला तोड़कर रुपयों को निकाला गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। मालखाने में जिस तरफ से रास्ता बना हुआ है, उधर भी निर्माण कार्य कराकर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।