– रेंडम चेकिंग के साथ संदिग्ध वाहनों का चेकिंग अभियान
गाजियाबाद :- कच्ची शराब के निर्माण व देसी व अंग्रेजी शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला आबकारी, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीमों ने गुरुवार -शुक्रवार की रात में ताबड़तोड़ छापेमारी करवाई की। जिसमे लोनी के खादर इलाके में की गई करवाई में 3200 किलो लहन तथा 55लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। लहन से कच्ची शराब तैयार की जारी है। जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। इसके अलावा शराब की लाइसेंसी दुकानों पर रेंडम चेकिंग के साथ संदिग्ध वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जनपद के समस्त आबकारी निरीक्षकों व स्टाफ ने सेक्टर-3 स्थित महमदपुर,रिस्तल,जावली ,भनेड़ा एवं हिंडन खादर क्षेत्र , लोनी स्थित ईंट भट्टों एवं संदिग्ध स्थलों पर छापामार करवाई की गई। हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 32सौ किग्रा लहन एवं 55 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पुलिस पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम महावीर सिंह व आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 गाजियाबाद दने रेण्डमली देसी, विदेशी, बियर आबकारी दुकानों की चेकिंग की गई। जनपद के अन्य आबकारी निरीक्षकों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित लाइसेंससुदा दुकानों पर रेंडमली चेकिंग की गई । निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। इसी क्रम में डासना चेकपोस्ट पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की चेकिंग गयी। इस दौरान किसी भी प्रकार की अवैध शराब बरामद नहीं हुई l