गाजियाबाद :- दिल्ली से सटे गाजियाबाद में महिला थाना परिसर में बने अभिसूचना ईकाई (एलआईयू) में कार्यालय से चोरी हो गई। कार्यालय से एलईडी, कंप्यूटर सिस्टम, मॉनिटर, नेट डिवाइस व एडॉप्टर ले गए और पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी। 10 अक्तूबर की सुबह वारदात का पता लगने पर एलआईयू में तैनात हेड कांस्टेबल नीरज दिवाकर ने सिहानी गेट थाने में केस दर्ज कराया है।
खासबात यह है कि एलआईयू पुलिस के लिए जिलेभर की सूचनाएं संकलित करता है। जिले में एलआईयू का कार्यालय लोहिया नगर स्थित महिला थाना परिसर में है। इसी परिसर में क्राइम ब्रांच, क्राइम ब्रांच की विवेचना सेल, एसपी क्राइम का ऑफिस, एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट) है। एक जमाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण व यातायात का कार्यालय इसी परिसर में हुआ करता था।
चारों तरफ पुलिस का पहरा होने के बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम )निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी है। जल्दी ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।