सिडबी-एक्जिम बैंक उद्यमियों को हर संभव सहयोग देगा : बीरेंद्र कुमार

Share

गाजियाबाद। जिले में उद्योगों के विकास में देश का अग्रणी बैंक सिडबी और एक्जिम बैंक अब सीधा सहयोग करेंगे। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के सभागार में आयोजित सेमीनार में इस प्रकार की सहमति बनीं। बैंकर्स ने विश्वास दिलाया कि उद्योगों के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। बताते चलें कि उद्योग और बैंकर्स के बीच चोली-दामन का साथ है लेकिन समस्या यह रही है कि कुछ उद्यमी छोटे लाभ के लिए बैंकर्स के साथ फ्राड कर बैठते हैं। इसी से बैंकर्स उद्योग के लिए लोन उपलब्ध करवाने में झिझकते हैं। इसी झिझक को दूर करने के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता केंद्र के संयुक्त आयुक्त बीरेंद्र कुमार ने पहल की है। इसी का नतीजा यह निकला कि निर्यात तथा दूसरी औद्योगिक जरूरतों के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिष्ठित बैंक सिडबी और इंडिया एक्जिम बैंक एक ही छत के नीचे आए और उन्होंने उद्यमियों का खुले दिल से स्वागत किया। बैंकर्स ने कहा कि उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान उनके पास है। इंडिया एक्जिम बैंक के महाप्रबंधक धर्मेंद सचान ने कहा कि जिन औद्योगिक इकाइयों का निर्यात 500 करोड़ रूपये या उससे कम है तो बैंक उन उद्यमियों के लिए लाल कालीन बिछाकर स्वागत करेगा। इसके अलावा उनका बैंक शिल्पियों और स्वयं सहायता समूह के लिए सलाहकार के रूप में भी काम करता है।

उन्होंने कहा कि बैंक उद्यमियों को वित्त पोषण के साथ-साथ उनको तकनीकी सहयोग भी करेगा। इतना ही नहीं इंडिया एक्जिम बैंक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक मेलों का भी आयोजन करता है, उद्यमी उन मेलों में प्रतिभाग कर भी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। उद्यमियों ने सिडबी के सहायक महाप्रबंधक मिस्टर दास के सामने गाजियाबाद में कोई ब्रांच न होने की बात रखी। उद्यमियों ने यह भी प्रस्ताव दिया अगर जल्दी में ब्रांच संभव न हो हेल्प डेस्क या फिर सिडबी का कोई प्रतिनिधि सप्ताह में एक बार गाजियाबाद आकर उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण कर दे। सहायक महाप्रबंधक ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि बैंक उनकी समस्या के बारे में जरूर विचार करेगा। सेमीनार में सिडबी, इंडिया एक्जिम बैंक के अलावा वित्तीय संस्थान ईसीजीसी की शाखा प्रबंधक पुष्पांजलि शेखर समेत कई ख्याति प्राप्त उद्यमी मौजूद थे। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने सेमीनार के अध्यक्षीय भाषण में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने उद्यमियों से गाजियाबाद बेखौफ अपनी औद्योगिक इकाइयां लगाने का आवाह्न किया। सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा और संरक्षा देगी। बाद उन्होंने सेमीनार में आए सभी का आभार जताया।