गोपेश्वर: देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने नगर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के कार्यालय पर तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया है।
संघ के जिलाध्यक्ष विशंबर कुमार और सचिव सोनू कुमार का कहना है कि अगस्त माह में भी उन्होंने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू की थी। इसके बाद उन्हें शासन स्तर पर उनके संगठन को आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा, लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया है। इसको लेकर सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अभी आंदोलन के पहले चरण में तीन दिनों तक सांकेतिक धरना दिया जाएगा। यदि उसके बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो आंदोलन के द्वितीय चरण की रणनीति तय की जायेगी।
धरना देने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा सचिव सोनू कुमार, राजीव पंवार, राहुल पंवार, कमल चैटाला, उमेश गढ़ी, तुलाराम, मांगेराम, प्रवेंद्र कुमार, राजपाल बागडी, मुकेश टांक आदि मौजूद थे।