गाजियाबाद : महाऋषि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

Share

गाजियाबाद। पप्पू कॉलोनी में महा ऋषि वाल्मीकि जयंती का आयोजन किया। कार्यकम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा, प्रदीप गहलोत, अजय कुमार का विरेंदर बाल्मीकि ने स्वागत व सम्मान किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा ने महा ऋषि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दृढ़ निश्चय आत्मविश्वास और ईश्वरीय भक्ति से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। भटके हुए लोगों को भी ईश्वर मौका देता है कि वह वापस मुख्यधारा में आकर मानव सेवा में अर्पित हो सके।

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धार्मिक कार्यक्रमों में भी राजनीतिक झलक नजर आने लगी है।साहिबाबाद क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में पंडित अमरपाल शर्मा के नाम पर मुहर लग सकती है। जिसके चलते यह देखा जा रहा है जो पंडित अमरपाल शर्मा लगातार क्षेत्र में सक्रिय हो चुके हैं।