गाजियाबाद : प्राधिकरण के सेवानिवृत्त कर्मचारी उपाध्यक्ष से पेंशन पाने की लगा रहे हैं गुहार

Share

– कर्मचारियों को लेकर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं कर रहा है प्राधिकरण

गाजियाबाद :- महानगर स्थित जीडीए का कार्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी पिछले 8 माह से सातवें वेतन आयोग सिफारिशों से की लागू पेंशन को पाने के लिए उच्च अधिकारियों के यहां हर बार गुहार लगा रहे हैं। मगर हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में रहने वाले प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही ।

सेवा निर्मित कर्मचारियों के प्रांतीय अध्यक्ष एमपी शर्मा ने बताया- कई बार उपाध्यक्ष महोदय को पत्र लिखकर अपनी पेंशन को लेकर सुनवाई की मांग कर चुके हैं। मगर उनकी गुहार पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे और कई दर्जन सेवानिवृत्त कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की पेंशन पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है उनका कहना है कर्मचारियों की तरफ से उन्होंने उपाध्यक्ष महोदय को पत्र लिखा गया है कि अगर दीपावली से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान नहीं किया गया तो सेवानिवृत्त कर्मचारी व सीनियर सिटीजन लोग प्राधिकरण के सामने धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे ।

काबिल गौर बात यह है कि प्राधिकरण के 240 कर्मचारियों की पेंशन का भुगतान सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद किया जाना था । मगर प्राधिकरण ने दोहरा रवैया अपनाते हुए आधे कर्मचारियों की की पेंशन का भुगतान तो कर दिया है । मगर कई दर्शन कर्मचारी पिछले कई महीनों से अपनी पेंशन पाने के लिए दर-दर की ठोकरे मजबूर मजबूर है और इस मामले में अब देखना यह यह है कि उपाध्यक्ष के यहां गुहार लगाने के बावजूद भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान होता है या नहीं यह तो अभी भविष्य के गर्भ में छुपा है ।