नैनीताल सहित पहाड़ों में आपदा के बाद पटरी पर लौटने की राह पर जिंदगी

Share

नैनीताल: नैनीताल सहित पहाड़ों पर बीते तीन दिन दैवीय आपदा के नाम रहे। अलबत्ता, अब बुधवार को हालात पटरी पर लौटने की ओर हैं। नगर में आज चटख धूप खिली है पर आसमान में बादलों की उपस्थिति भी बनी हुई है। अलबत्ता, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगे बारिश की संभावना भी नहीं है।

नैनी झील का पानी मॉल रोड, डांठ, बोट हाउस क्लब व नयना देवी मंदिर से नीचे उतर आया है। सड़कों पर वाहन भी नजर आने लगे हैं। जिला एवं मंडल मुख्यालय नैनीताल का संपर्क अब बाहरी दुनिया से स्थापित होने लगा है। इधर शहर में रात्रि में विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद आपूर्ति पुनः स्थायी प्रबंध करने के दृष्टिगत बाधित हो गई है। इंटरनेट और मोबाइल सेवा भी एक हद तक सामान्य हो गई है। पेयजल आपूर्ति भी बहाल होने लगी है। नगर में आज दूध, समाचार पत्रों व सब्जियों आदि की भी आपूर्ति बहाल हो गई है। नैनी झील में नौकाओं और रोप-वे पर केबल कार का संचालन भी प्रारंभ हो गया है। अलबत्ता, सैलानियों के लौट जाने से सड़कों के साथ होटल और कार पार्किंग आदि भी सूने नजर आ रहे हैं।