डीएम ने ट्रैक्टर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र निरीक्षण किया

Share

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय खानपुर क्षेत्र के चन्द्रपुरी तटबंध में दरार आने की सूचना मिलने पर बुधवार तड़के खानपुर रवाना हुए। वहां उन्होंने पूरे तटबंध एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही ट्रैक्टर से अन्दरुनी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को तटबंध की मरम्मत युद्धस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि सिंचाई विभाग की पूरी टीम तटबंध की मरम्मत में पूरे लगन और मेहनत से लगी हुई है। तटबंध की मरम्मत लगभग पूरी हो गयी है। उन्होंने बताया कि मुख्य समस्या यह है कि उत्तराखण्ड के बार्डर तक तो तटबंध बना हुआ है, इसके बाद उत्तर प्रदेश बार्डर पर तटबंध न होने के कारण जलस्तर बढ़ने पर पानी रिवर्स होकर खेतों तथा सड़क पर आ गया है।