देहरादून : डॉ. हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से माफी मांग कर लड़ाई समाप्त करने का दिया संकेत

Share

देहरादून :- उत्तराखंड की राजनीति में हरीश रावत सरकार गिराने में मुखर भूमिका निभाने वाल वर्तमान मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच तकरार समाप्त होती दिख रही है। हरक सिंह रावत ने माफी मांग कर इस लड़ाई को समाप्त करने का संकेत दिया है। डॉ. हरक सिंह रावत ने यह भी स्पष्ट किया है कि हरीश रावत को उम्र में बड़ा होने के कारण वह माफी मांगने का सम्मान दे रहे हैं।

शुक्रवार को हरक सिंह रावत ने कहा कि वह हाथ जोड़कर हरीश रावत के चरणों में नतमस्तक हैं। उन्होंने कहा कि वह हरीश रावत को अपना बड़ा भाई मानते हैं और वह जो कुछ कहेंगे उसका सम्मान करेंगे और उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। हरीश रावत ने पिछले दिनों हरक सिंह को महापापी और गुनहगार कहकर संबोधित किया था। ऐसे में डॉ. हरक सिंह रावत ने अपनी ओर से पहल करते हुए माफी मांगकर मामले का पटाक्षेप करने की कोशिश की है।