गजियाबाद। मेयर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंबर ने बताया कि नगर निगम 28 तारीख से 3 नवंबर के बीच कविनगर राम लीला मैदान परिसर में भव्य दिपावली मेले का आयोजन करेगा।
निगम मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि मेले में खासतौर से रेहडी पटरी वालों को मुख्य रूप से प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले को भव्य रूप देने के लिए समाज के लोगों एवं पार्षदों के भी सुझाव प्राप्त किए गए है। उन्होंने बताया कि मेले में झूले भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए लगाए जाएंगे।
मीडिया के सवालों के जबाव में कहा कि कूडा निस्तारण की समस्या को हल करने की दिशा में निगम के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इस समस्या का निस्तारण शहर के लोगों के सहयोग से ही संभव है।
गौरतलब है कि इस वर्ष रामलीला में मेलों का आयोजन नहीं किया गया क्योंकि शासन ने कोरोना संक्रमण के चलते दीपावली और दशहरा मेले की अनुमति नहीं दी थी। गाजियाबाद में कवि नगर रामलीला ग्राउंड एवं घंटाघर रामलीला ग्राउंड में बेहद भव्य मेला दशहरे के दौरान लगता था। जहां पश्चिम उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि गुजरात और महाराष्ट्र से भी व्यापारी आते थे ऐसे में निगम के दीपावली मेले को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।