दीक्षारंभ: विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ हुआ समापन

Share

नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डीएसबी परिसर के निर्देशक प्रोफेसर एलएम जोशी एवं विशिष्ट अतिथि विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर एससी सती एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एलएस लोधियाल के हाथों विजेताओं एवं कार्यक्रम में बेहतर योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हार्दिक, द्वितीय पुरस्कार अर्हत एवं तृतीय पुरस्कार भूमिका को, हिंदी निबंध में प्रथम पुरस्कार हरीश सिंह, द्वितीय पुरस्कार शैलजा तिवारी, तृतीय पुरस्कार नवीन चंद्र जोशी को, अंग्रेजी निबंध में प्रथम पुरस्कार जाह्नवी, द्वितीय पुरस्कार मोहित एवं तृतीय पुरस्कार चिराग को तथा न्यूज पेपर क्राफ्ट में प्रथम पुरस्कार मीनाक्षी एवं काजल, द्वितीय पुरस्कार महक मेहरा एवं भाविका बोरा को दिया गया।

प्रो. जोशी ने कहा कि मनुष्य यदि अपने जीवन में उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो वह ज्ञान के माध्यम से ही संभव है। इस दौरान बालिका छात्रावास केपी की प्रबंधक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हिमांशु लोहनी, गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर लता पांडे, एनसीसी के एसोसिएट ऑफीसर रितेश शाह आदि ने विचार रखे। प्रोफेसर ललित तिवारी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं गिंगो बाइलोबा का पौधा भेंट किया। संचालन डॉ. अशोक कुमार, डॉ. गीता तिवारी एवं डॉ निधि वर्मा ने किया। नोडल ऑफिसर प्रोफेसर इंदु पाठक ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया।