देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए। आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई। प्रदेश भर में 13 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना बचाव के लिए टीका लगाया गया।
रविवार शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 11,820 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य के नौ जिलों जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार,टिहरी,उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। राज्य में सबसे ज्यादा नैनीताल में 6, देहरादून में 3, पौड़ी गढ़वाल में 2 और अल्मोड़ा में एक मामला मिला है। प्रदेश में 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा गया। अभी भी 152 मरीज राज्य में सक्रिय हैं।
प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 43 हजार 567 हो गई है। इनमें से 3 लाख 29 हजार 920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 7395 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में रिकवरी दर 96.03 फीसद और संक्रमण दर 0.10 फीसद दर्ज की गई है।
राज्य में आज ब्लैक फंगस के कोई मामला नहीं आया। अब तक कुल 587 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो चुकी है।
राज्य में रविवार को 407 केन्द्रों पर 13 हजार 324 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक प्रदेश में 73 लाख 77 हजार 77 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। राज्य में 31 लाख 95 हजार 182 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।