गाजियाबाद। आगामी 11 सितंबर को गाजियाबाद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। वही गाजियाबाद जिला जज/ अध्यक्ष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेंद्र कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जहां उन्होंने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस संबंध में अपर जनपद न्यायाधीश नोडल अधिकारी लोक अदालत रीता सिंह एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रुंगटा मैं विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि माननीय सिंह सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के अध्यक्ष /सचिव को दिनांक 11 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित कराये जाने के दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिसके लिए जनपद गाजियाबाद जिले में तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।
नेहा रूंगटा ने कहा कि अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देशन में 11 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए प्रत्येक थाना, तहसील, ब्लाक व अना सभी विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के प्रचार प्रसार हेतु सूचना प्रेषित की जा रही है कि वह अधिक से अधिक वादों का निस्तारणराष्ट्रीय लोक अदालत में करायें।
इस लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विधुत एवं जल बिल विवाद, वादकारी दीवानी, फौजदारी के लघु मामले, मोटर एक्सीडेंट क्लेम, बैंक रिकवरी, मोटरयान चालान, पारिवारिक विवाद, उत्तराधिकार वाद आदि मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं।
गौरतलब है कि दोनों ही अधिकारियों द्वारा जनता से अपील की गई है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने वाद का निस्तारण कराएं क्योंकि यह पूरी तरह से सुलभ और निशुल्क न्याय पाने का सशक्त अवसर है।