गाजियाबाद । महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में महानगर के समस्त 20 मंडलों में 356 शक्ति केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 2021 बूथों पर 25 अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले बूथ सत्यापन अभियान के अंतर्गत क्रॉसिंग मंडल के अंतर्गत आने वाले शक्ति केंद्र संख्या 6 के शक्ति केंद्र संयोजक ओम राजपूत की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले बूथ क्रमांक 29, 30, 31 एवं 32 के चारों सम्मानित बूथ अध्यक्षों अनुराधा महापात्रा ,अमित कुमार, बलराम झा एवं संतोष गुप्ता उपस्थित रहे शक्ति केंद्र संख्या 6 की सत्यापन अधिकारी होने के नाते समस्त बूथ अध्यक्षों को महानगर उपाध्यक्ष रनिता सिंह के द्वारा संगठन के द्वारा प्रदान की गई किट दी गई। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष रनिता सिंह ने कहा कि “सेवा ही संगठन” के भाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जेपी नड्डा के द्वारा दिए गए नारे मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे को बुलंद करते हुए सत्यापन के कार्य में निरंतर लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जय भाजपा तय भाजपा का नारा मेरा बूथ सबसे मजबूत से होकर ही गुजरेगा। अगर हमें आगामी विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में और अधिक प्रचंड बहुमत लाना है तो हमें मेरा बूथ सबसे मजबूत को सार्थक करना होगा। हम आपस में ही हेल्दी कंपटीशन कर अधिक से अधिक काम करें ताकि हम अपने बूथ में भाजपा की पकड़ को उसी तरह मजबूत और ताकतवर बना कर रखें। जैसे कि पूरे प्रदेश और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा मजबूती से आगे बढ़ रही है।
गौरतलब है कि इस मौके पर ओम राजपूत, अनुराधा महापात्रा ,अमित कुमार, रेनू,अभ्युदय बाल्यान, सुनीता, रजनीश उपस्थित रहे।