देहरादून :- आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रदेश की 10 विधानसभाओं के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं।
आप प्रभारी की ओर से जारी इस लिस्ट में 4 गढ़वाल और 6 कुमाऊं की विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। गढ़वाल की 4 विधानसभाओं में केदारनाथ से सुमंत तिवारी, चौबट्टा खाल से दिग्मोहन नेगी, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़ी, भेल रानीपुर से प्रशांत राय शामिल हैं। कुमाऊं की 6 विधानसभाओं में बागेश्वर से बसंत कुंमार, अल्मोडा से अमित जोशी, रामनगर से शिशुपाल रावत, काशीपुर से दीपक बाली, खटीमा से एसएस कलेर और सितारगंज से अजय जायसवाल को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।
आप प्रभारी ने कहा कि पार्टी बड़ी तेजी से संगठन विस्तार कर रही है। प्रदेश में सभी वर्गों के लोग आप की नीतियों और काम की राजनीति से प्रभावित होकर लगातार आप परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा 2022 में बदलाव आएगा। जनता की जो उम्मीदें आप पार्टी से हैं, पार्टी उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेगी।