विधायक की गाड़ी रोक कर किया गड्ढों पर किया पौधरोपण

Share

गोपेश्वर :- चमोली जिले के देवाल विकास खंड के मुंदोली-देवाल मोटर मार्ग पर बने गड्ढों न भरे जाने से लोग नाराज हैं। ग्रामीणों ने विधायक थराली मुन्नी देवी शाह का वाहन रोककर गढ्ढों में पौधरोपण किया।

क्षेत्र पंचायत सदस्य ल्वाणी प्रताप राम और लाखन सिंह रावत का कहना है कि लंबे समय से स्थानीय लोग देवाल-मुंदोली मोटर मार्ग पर बने गढ्ढों को भरने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है।