पोस्ट ऑफिस में चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार

Share

गोपेश्वर :- चमोली जिले के गैरसैंण के पोस्ट ऑफिस में हुई लाखों रुपये की चोरी के आरोप में पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चोर10 जुलाई को ताला तोड़कर 32 लाख 19 हजार छह सौ रुपये लेकर चंपत हो गए थे।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने छानबीन की। दो आरोपितों को काशीपुर तथा एक आरोपित को सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया। इनके नाम और पते कैलाश नेगी (21) पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी चण्डीखेत, रानीखेत अल्मोड़ा, नरेन्द्र सिंह (46) पुत्र खीम सिंह निवासी चंडीखेत और राजेन्द्र गिरी (21) पुत्र कैलाश गिरी निवासी ग्राम और थाना चैखुटिया अल्मोड़ा हैं। कैलाश पुराना बदमाश है। वह दिल्ली और चैखुटिया से बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस महानिदेशक ने टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।