सरकार बनी तो सबसे पहले भाजपा के भू-कानून को बदलेंगे: गणेश गोदियाल

Share

देहरादून :- कांग्रेस सरकार बनने पर पहली बैठक में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लाए गए भू-कानून को बदल देगी। यह दावा प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गणेश गोदियाल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में किया।

गोदियाल ने कहा है कि भाजपा सरकार राज्य की जमीन को खुर्द-बुर्द कर रही है। कांग्रेस जमीन के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार को अगर राज्य में इंडस्ट्री लगानी है तो खुद सरकार लैंड बैंक की तैयारी करे। गोदियाल ने कहा कि सरकार बताए कि कौन सी इंडस्ट्री लगानी है। वह अपनी पुस्तैनी जमीन देने को तैयार हैं।

इस मौके पर केदारनाथ से कांग्रेस के विधायक मनोज रावत ने भी सरकार पर हमला बोला। सरकार नए भू-कानून लागू होने के बाद से अभी तक की जमीन की खरीद-बिक्री पर श्वेत पत्र जारी करे।