ज्योतिषपीठ में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा

Share

गोपेश्वर :- चमोली जिले के जोशीमठ स्थित ज्योतिषपीठ में शनिवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शंकराचार्य के भक्तों ने पूजा-अर्चना कर गुरु पूजन किया। इस दौरान शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भक्तों आशीर्वाद दिया।

शंकराचार्य ने कहा कि गुरु पूर्णिमा गुरु के प्रति आस्था और समर्पण का पर्व है। इस दिन गुरु के लिए किए गए पूजन और दान पुण्य का अलग महत्व होता है। जीवन को सही दिशा प्रदान करने का कार्य गुरु ही करता है। इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को अपने गुरु के प्रति आस्था और विश्वास रखना चाहिए। इस दौरान पीठ के तीर्थ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर दंडी स्वामी रामानंद सरस्वती, दंडी स्वामी शिवानंद सरस्वती, लक्ष्मी लाल शाह, रामदयाल मैदोली, कमल किशोर द्विवेदी, देवी प्रसाद देवली, देवेश्वर प्रसाद थपलियाल और गोविंद प्रसाद उनियाल आदि मौजूद रहे।