प्रियंका गांधी वाड्रा भी अब यूपी के दौरे पर

Share

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ आएंगी. इसके अलावा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगी.लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव 2022 में होने हैं, लेकिन उससे पहले सियासी दल यूपी में पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं. प्रदेश में सियासी सरगर्मियां इन दिनों काफी बढ़ी हुई हैं, कोरोना के मामले कम होने के बाद सियासी दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी अब यूपी के दौरे पर आने वाली हैं. उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस दफ्तर में तैयारियां भी तेज हो गई हैं.हालांकि कांग्रेस मुख्यालय पर एक होर्डिंग लगाई गई है जो इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है क्योंकि होर्डिंग में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर गायब है.पोस्टर बना चर्चा का विषयमाना जा रहा है कि, कांग्रेस ने 2022 के चुनाव के लिए अपनी रणनीति का ऐलान भी इस पोस्टर के जरिए कर दिया है. यानी यूपी में चुनाव की सारी कमान प्रियंका गांधी वाड्रा के ही हाथ में होगी. उम्मीदवार के चयन से लेकर पार्टी के घोषणापत्र तक में प्रियंका गांधी की ही अहम भूमिका होगी, और प्रियंका गांधी वाड्रा के इस दौरे से मिशन यूपी का भी आगाज कांग्रेस करने जा रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा का यूपी का दौरा 14 जुलाई से प्रस्तावित है. वह 17 जुलाई तक 4 दिन उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान कई अलग-अलग बैठक कर संगठन की तैयारियों को परखेंगी.बूथ स्तर तक संगठन का गठनदरअसल, पहली बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने बूथ स्तर तक अपने संगठन का गठन किया है और पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान भी चलाया था. प्रियंका गांधी वाड्रा इस अभियान की भी समीक्षा करेंगी. वहीं, 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी, चर्चा इस पर भी होगी. पार्टी के सभी पुराने नेताओं को इस बैठक में बुलाया गया है. पूर्व विधायक पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे और आने वाले चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी.घोषणा पत्र पर भी होगी चर्चावहीं, 2022 के चुनाव में कांग्रेस का क्या घोषणा पत्र होगा, इस पर भी प्रियंका गांधी वाड्रा इस दौरे पर चर्चा करेंगी. प्रियंका गांधी दिसंबर 2019 में आखिरी बार लखनऊ आई थीं और उसके बाद कोरोना के चलते हुए तकरीबन डेढ़ वर्ष बाद लखनऊ आ रही हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा कोरोना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से भी मुलाकात इस दौरे में कर सकती हैं.