सप्ताहिक बाजार बंद करना बेहद जरूरी- सुभाष छाबड़ा

Share

गाजियाबाद। बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर गाजियाबाद की जनता में दहशत व्याप्त होने लगी हैं। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन यूँ तो रोज गाइडलाइन जारी करता है। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा , महामंत्री मनवीर नागर ने भाटिया मोड़, गौशाला फाटक से विजयनगर थाने तक लगने वाले बृहस्पति बाजार, जस्सीपुरा मोड़ से गंदे नाले के अवैध संडे बाजार सहित कई साप्ताहिक बाजार को बंद कराने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है। 

उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन साप्ताहिक बाजारो जहां हजारों हजार की संख्या में लोग कोरोना नियमो का उल्लंघन करते हुए इकट्ठे होते हैं ऐसे में इन बाजारों को बंद किया जाना ही हितकर होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि साप्ताहिक बाजारों को बंद नहीं किया जाता है तो साप्ताहिक अवकाश को भी खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी से साफ शब्दों में कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वीरवार व  संडे जैसे अन्य बाजारों को बंद करने में ही जनता की भलाई है।