गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस व आबकारी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक शराब तस्कर अभियुक्त को मय अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान अवैध रुप से शराब की तस्करी कराने की एवज में पैसे लेने वाले आबकारी विभाग के आरक्षी को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया। जिला पंचायत चुनाव में शराब माफिया ज्यादा सक्रिय हो जाते है। जिन पर अंकुश लगाने के लिये गाजियाबाद पुलिस और आबकारी विभाग लगातार प्रयास कर रहे है।
आबकारी विभाग और गाजियाबाद पुलिस लगातार संयुक्त कार्यवाही करते हुए शराब की खेप पकड़ रहा है। गाजियाबाद पुलिस और आबकारी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लाखों की शराब पकड़ी है और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शराब माफिया लाखों रुपए की शराब लेकर होंडा सिटी गाड़ी में लेकर जा रहा थे। जिन्हें दुहाई पेरिफेरल एक्सप्रेस पर गिरफ्तार किया है।