गाजियाबाद। आमतौर पर पुलिस सीमा विवाद में उलझी रहती है और थाना क्षेत्र की सीमा को लेकर पीड़ित को लगातार चक्कर कटाने से भी नहीं चूकते लेकिन कुछ वर्दीधारी ऐसे होते हैं जो अपने फर्ज को अंजाम देने के लिए सीमा, क्षेत्र, जनपद की बाधाओं से भी आगे निकल जाते हैं। ऐसा ही नजारा शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र में चौराहे के पास देखने को मिला।
जहां दो लुटेरों ने एक युवक से लूटपाट की तो हापुड़ महिला थाने में तैनात दरोगा सुनीता मलिक तुरंत बदमाशों के पीछे अपनी स्कूटी लगा दी। उन्होंने इस दौरान ना तो अपनी जान की परवाह की और ना ही पुलिस थानाक्षेत्र की सीमा के विवाद में पड़े बगैर स्कूटी से एक लुटेरे के पीछे लग गई। सुनीता ने लुटेरे को शास्त्री नगर कैप्टन सूरी के पास से धर दबोचा।
जब इस लुटेरे ने महिला लेडी सिंघम पर चाकू से हमला बोला तो लेडी सिंघम ने बड़ी हिम्मत से उस लुटेरे का सामना किया और उसको धर दबोचा। इस दौरान महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी जमा हो गए और लेकिन उन्होंने मौके से लुटेरों को धरकर कवि नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। उधर दूसरे लुटेरे को आम लोगों ने दबोच कर पुलिस को दे दिया है। फिलहाल कवि नगर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।