मीनाक्षी के साथ खड़ा होना है बेहद आवश्यक-ममता सिंह

Share

गाजियाबाद। आनंद सेवा समिति की अध्यक्ष ममता सिंह अपनी महिला टीम के साथ बेटी मीनाक्षी को देखने के लिए पहुंची। श्रीमती सिंह ने कहा कि मीनाक्षी के साथ हुआ हादसा बेहद दुखद है हम सबकी जिम्मेदारी है कि पीड़ित परिवार की मदद करें और इस विपत्ति के समय देश की बेटी मीनाक्षी का साथ दें गौरतलब है कि 11 साल की बेटी मीनाक्षी 15 फरवरी सुबह 8:30 बजे शिव मंदिर मेरठ रोड न्यू आर्य नगर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने लटके हुए बिजली के नंगे तार छू जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई।

उन्होंने कहा कि अब उसे बिजली विभाग की लापरवाही की सजा उसे पूरी जिंदगी जिंदगी विकलांग बनकर भोगनी पड़ेगी। करंट लगने से दाहिने हाथ को कंधे के पास से काटना पड़ा और दाहिने पैर के अंगूठे को भी काटा गया मीनाक्षी की यह हालत देखकर बहुत ही दुख हुआ और यह हम सबका फर्ज बनता है कि इस बेटी को और इसके मां-बाप को न्याय मिले बेटी के परिवार वालों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है इसीलिए सरकार से मैं अनुरोध करती हूं कि इसको ज्यादा से ज्यादा उसकी मदद की जाए जिससे बेटी का इलाज सही से हो पाए और सरकार को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी जिससे के किसी मासूम बेटी या अन्य लोगों को भुगतना ना पड़े। इस मौके पर कविता देवी भी मौजूद रही।