गाजियाबाद। ब्रह्मर्षि समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रिटायर्ड डिप्टी एसपी विजेंद्र सिंह का स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे और उनकी टीम हाकिम सिंह त्यागी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने बेहद भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया और समाज के लोगों को सम्मानित करने का शानदार काम किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता, भाईचारा और देश की अखंडता तीन ऐसे बिंदु हैं जिस पर हम सबको समग्र प्रयास करना है उन्होंने कहा कि हम लगातार प्रयास करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। हम सभी को राजनीति और जातिगत दृष्टिकोण से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हितकारी सो मच बनानी है ताकि हम राष्ट्र हित में अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकें।