तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अमित पाठक बने एसएसपी

Share

गाजियाबाद। पंचायती चुनाव और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर यूपी में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। गाजियाबाद जिले के एसएसपी की कमान वाराणसी से ट्रांसफर होकर आये अमित पाठक को सौंपी गयी है। अमित पाठक का नाम उत्तर भारत के तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार किया जाता है। इसके अलावा सतीश गणेश वाराणसी और असीम अरुण कानपुर पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।

इसके अलावा अखिलेश कुमार मीणा व अनिल सिंह वाराणसी, डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि को नोएडा, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त, पीयूष मोर्डिया लखनऊ, पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं।ज्वाइंट कमिश्नर लखनऊ नवीन अरोड़ा आगरा रेंज,रमित शर्मा बरेली रेंज, एस के भगत वाराणसी रेंज के आईज बनाए गए हैं। जे रविन्द्र गौड़ मिजार्पुर, दीपक कुमार अलीगढ़, जोगेन्द्र कुमार झांसी, शलभ माथुर रेंज मुरादाबाद के डीआईजी, कीरीट कुमार राठौर पीलीभीत, बबलू कुमार एटीएस, मुनिराज आगरा,कला निधि नैथानी अलीगढ़, रोहन पी कनय झांसी, दिनेश कुमार पी गोरखपुर, सचिन्द्र पटेल कुशीनगर, संतोष सिंह गोंडा, शैलेश पांडे अयोध्या, बृजेश कुमार सिंह इटावा, आकाश तोमर प्रतापगढ़ और सुजाता को बहराइच का कप्तान नियुक्त किया गया है।