गाजियाबाद। होली एक ऐसा त्यौहार है जहां रंगों के साथ उत्साह भी देखने को मिलता है लेकिन इस बार होली के मौके पर उत्साह दिखाई नहीं दे रहा। बाजार में रौनक नाम मात्र भी नहीं है और व्यापारियों में भी उदासीनता दिखाई दे रही है। जिसके चलते कयास लगाया जा रहा है कि इस बार व्यापारिक दृष्टिकोण से होली व्यापारियों के लिए उतना लाभदायक नहीं रहेगी जितनी पिछले वर्ष इस त्यौहार के दौरान व्यापार हुआ था।
इस संबंध में संजय नगर सेक्टर 23 स्थित दुकानदार दिनेश ने बताया कि इस बार होली बेहद फीकी नजर आ रही है क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अब तक मात्र 50% ही व्यापार हो पाया है। इसका कारण कोरोना संक्रमण है जिसके चलते होली का त्यौहार फिका लग रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार चाइना निर्मित पिचकारिया रंग आदि मार्केट से गायब हैं। उनके पास भी जितना सामान उपलब्ध है वह सब मेड इन इंडिया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते होली के त्यौहार पर भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं सरकारी गाइडलाइन भी जारी हुई है जिसके अंतर्गत होली का त्यौहार सोशल डिस्टेंस सहित गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने के निर्देश दिए गए हैं।