श्री सिद्धि शनि मंदिर सेवा न्यास में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Share

गाजियाबाद। हरिद्वार महाकुंभ मेला हरिद्वार श्री सिद्ध शनि मंदिर सेवा न्यास मथुरा के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 20 मार्च 2021 से 27 मार्च 2021 तक कथा व्यास परम पूज्य देवी श्वेतांबरा जी श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से गायत्री विहार ऋषिकेश मार्ग शांतिकुंज भूपतवाला हरिद्वार में श्री राम कथा का सरवन कराया। इस शुभ अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान अर्धांगिनी रीता शर्मा सविता नर्सिंग होम के चेयरमैन डॉ डीपी नागर श्रीमती सविता नागर परिवार सहित आज हरिद्वार में गंगा स्नान कर अपने आप को धन्य मानकर नव चंडी महायज्ञ कर पांच तत्व को तृप्त किया। विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि कुंभ राशि में बृहस्पति का प्रवेश होने पर एवं मेष राशि में सूर्य का प्रवेश होने पर हरिद्वार कुंभ का पर्व आयोजित किया जाता है चार जगह पर कुंभ का महत्व देवराज इंद्र के पुत्र जयंत अमृत कलश को राक्षसो से रक्षा कर रहे थे तब अमृत की बूंदें चारों स्थानों पर गिरी हरिद्वार नासिक उज्जैन और प्रयागराज जिन तीन नदियों में गिरी वह हैं गंगा गोदावरी और छपरा अमृत की बूंद गंगा में दो स्थानों पर गिरी हरिद्वार और प्रयागराज भगवान विष्णु की आज्ञा से सूर्य चंद्र शनि एवं बृहस्पति भी अमृत कलश की रक्षा कर रहे थे और विभिन्न राशियों सिंह कुंभ एवं मेष में विचरण के कारण सभी कुंभ पर्व के दौहतक बन गए इस प्रकार ग्रहों एवं राशियों की सहभागिता के कारण कुंभ पर्व बन गया आज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस महान उत्थान में यजमान बनकर अपने परिवार वह अपने पूर्वजों को कृतार्थ किया इस अवसर पर स्वामी विजयानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि यह सभी भक्तों का सौभाग्य है कि कुंभ के शुभ अवसर पर जिन सौभाग्यवती एवं सौभाग्यशाली भक्तों द्वारा इस ज्ञान यज्ञ में अपनी आहुति डाली है मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि सभी के घर में खुशहाली रहे आनंद से भरपूर सुखी रहे इस शुभ अवसर पर हम सभी परिवार वालों ने यज्ञ किया और मंगल कामना की इस अवसर पर सुमित गोयल आशीष अग्रवाल सचिन अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।