गाजियाबाद। पुलिस का इकबाल हुआ खत्म। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े राजनगर के आरडीसी मैं बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आए घी कारोबारी के साथ 10 लाख रुपए की कि लूट। बदमाश 10 लाख रुपए लूट कर हुए फरार। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी। गाजियाबाद राज नगर में दिनदहाड़े इस लूट की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।
बताया जा रहा है कि घी व्यापारी बैंक से 10 लाख रुपए निकालकर किसी को देने के उद्देश्य से अपनी दुकान पर जा रहे थे। इसी बीच स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाशों ने व्यापारी से 10 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया और धक्का देकर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को दी है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल्द ही घटना का खुलासा की बात करने लगे । हालांकि एक दिन पहले ही दवा व्यापारी के घर भी हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। यानी की कविनगर थाना क्षेत्र सहित जनपद में बदमाशों का बेखौफ होकर घटना को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी है।