बिहार गोपालगंज शराबकांड में शराब पीने के बाद उल्टी करते-करते 19 ने गंवा दी थी जान, शुरू हुआ था पेट दर्द

Share

गोपालगंज : अप्रैल 2016 में बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू होने के ठीक चार माह बाद नगर थाना क्षेत्र के खजुरबानी मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत तथा छह लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने की घटना ने प्रशासन को झकझोर दिया था। प्रारंभ में प्रशासन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुआ कि लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई। जहरीली शराब पीने के बाद एक-एक कर लोगों की मौत होती गई तथा कुछ ही घंटे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 तक पहुंच जाने तथा आला अधिकारियों के घटना के बाद संज्ञान लेने के बाद शराब के कारोबारियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान प्रारंभ हुआ। इस छापेमारी में खजुरबानी मोहल्ले के कई घरों से भरी मात्रा में शराब बरामद की गई।

शहरी इलाके के बीच में स्थित खजुरबानी मोहल्ले में शराब पीने की घटना के बाद लोगों में पेट में दर्द व उल्टी की शिकायत प्रारंभ हुई। कुछ ही देर में लोगों की मौत का सिलसिला प्रारंभ हो गया। 16 अगस्त 2016 की दोपहर तक मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। अस्पताल में पेट दर्द व उल्टी की शिकायत वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा। इस घटना को लेकर नगर थाने में तत्कालीन सदर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा के बयान पर नगर थाने में कांड संख्या 348/2016 प्राथमिकी दर्ज की गई। जबकि शराब से लोगों की मौत के बाद छापेमारी में शराब बरामद होने की घटना में नगर थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर बीपी आलोक के बयान पर नगर थाने में कांड संख्या 347/2016 दर्ज की गई।

घटना के बाद निलंबित किए गए थे 25 पुलिस कर्मी

गोपालगंज : खजुरबानी में 19 लोगों की शराब पीने से मौक की घटना के बाद तत्कालीन एसपी रवि रंजन कुमार ने नगर थाना के थानेदार सहित कुल 25 पुलिस कर्मियों को निलंबतत कर दिया था। अलावा इसके नगर थाना में तैनात तमाम पुलिस कर्मियों को हटाकर उनके स्थान पर नए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। 

कई दिनों तक चली थी जांच

गोपालगंज : शराब पीने से मौत की घटना के बाद कई दिनों तक खजुरबानी मोहल्ले में छापेमारी व जांच का अभियान चला था। उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव सहित सूबे के कई आला अधिकारियों ने खजुरबानी मोहल्ले में पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद इस मोहल्ले में चार पुलिस कर्मियों को स्थायी रूप से करीब एक माह के लिए इसी मोहल्ले में तैनात कर दिया गया था।

शराब पीने से इन लोगों की हुई थी मौत

– हरिकिशोर साह, उम्र 38 वर्ष, श्याम सिनेमा रोड गोपालगंज

– जहरुद्दीन मियां, उम्र 55 वर्ष, इस्लामियां मोहल्ला, गोपालगंज

– मुन्ना साह, उम्र 25 वर्ष, नोनिया टोली, गोपालगंज

– राजेश राम, उम्र 40 वर्ष, पीपरा, थाना मांझा, जिला गोपालगंज

– परमा महतो, उम्र 55 वर्ष, पुरानी चौक नोनिया टोली, गोपालगंज

– मंटू गिरी, उम्र 30 वर्ष, पुरानी चौक नोनिया टोली, गोपालगंज

– दीनानाथ मांझी, उम्र 36 वर्ष, हरखुआ, गोपालगंज

– सोबराती मियां, उम्र 40 वर्ष, हरखुआ, गोपालगंज

– रामजी शर्मा, उम्र 48 वर्ष, हरखुआ, गोपालगंज

– दुर्गेश साह, उम्र 38 वर्ष, हजियापुर, गोपालगंज

– उमेश चौहान, उम्र 25 वर्ष, मझवलिया, थाना मांझा, जिला गोपालगंज

– अनिल राम, उम्र 35 वर्ष, अमैठी, थाना थावे, जिला गोपालगंज

– रामू राम, उम्र 35 वर्ष, श्याम सिनेमा रोड, गोपालगंज

– मनोज साह, उम्र 36 वर्ष, विदेशी टोला, थावे, जिला गोपालगंज

– भुटेली शर्मा, उम्र 30 वर्ष, छवहीं तक्की, थाना मांझा, जिला गोपालगंज