निवेश कर आप भी बना सकते हैं पैसा, इस हफ्ते खुल रहे हैं 5 कंपनियों के IPO

Share

नई दिल्ली। आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते 5 कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इन पांचों कंपनियां द्वारा आईपीओ के जरिए कुल 3,764 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है। ये कंपनियां इस समय इक्विटी बाजार में मौजूद अच्छी-खासी लिक्विडिटी और नए रिटेल निवेशकों की बड़ी तादात का लाभ लेना चाहती हैं।

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (Craftsman Automation) और लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज (Laxmi Organics Industries) का आईपीओ सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को खुलेगा। वहीं, कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers) का आईपीओ मंगलवार को आएगा। इसके अलावा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) और नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) का आईपीओ बुधवार को खुलेगा। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन

वाहनों के कलपूर्जे बनाने वाली कंपनी क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन के 824 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 45,21,450 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,488-1,490 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ 15 मार्च को खुलेगा और 17 मार्च को बंद होगा।

लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स

लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर येलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहते बेचे जाएंगे। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-130 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ 15 मार्च को खुलेगा और 17 मार्च को बंद होगा।

कल्याण ज्वेलर्स

कल्याण ज्वेलर्स के आईपीओ की बात करें, तो यह 1,175 करोड़ रुपये का आईपीओ है। इस आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 375 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 86-87 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह आईपीओ 18 मार्च को बंद होगा।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ की बात करें, तो इसके तहत 81,50,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारक 1,09,43,070 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 303-305 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा। कंपनी प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 582 करोड़ रुपये जुटाएगी।

नजारा टेक्नोलॉजीज

नजारा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 583 करोड़ रुपये का होगा। इस आईपीओ के तहत प्रमोटर्स व मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 52,94,392 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की जाएगी। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,100-1,101 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह आईपीओ 17 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा।