क्या 6 फरवरी को भी होगा किसान आंदोलन का हंगामा

Share

गाजियाबाद। किसान आंदोलन के अंतर्गत आगामी 6 फरवरी को किसानों ने चक्का जाम का ऐलान किया है। जिसके लिए किसान नेता राकेश टिकैत ने व्यापक स्तर पर बातचीत कर रणनीति बनाई है। ऐसे संबंध में उन्होंने कहा कि आज भी हमने बहुत सर्वे किया, हर तरफ सड़क खोदी जा रही है.जब अनाज बन्द हो जाएगा तो क्या करेंगे।

अनाज को तिजोरी में बंद करने की कोशिश है.हमने सभी रास्ते खोल रखे है.पुलिस हमारे लोग को पिट रहे है.एक तरफ सरकार बात करने को कह रहा है वही दूसरी तरफ डर का माहौल बनाया जा रहा है.इस स्थिति में बात नही हो सकती। जब तक बिल वापस नही तब तक किसान वापस नही।

अक्टूबर से जुड़े सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम प्लान बना रहे है, गांव वाले से बात कर रहे है.कुछ लोग गांव से आएंगे तो कुछ लोग वापस गांव जाएंगे.6 फरवरी को सब कुछ शांत रहेगा, 3 घंटे के लिए चक्का जाम बुलाया गया है। दिल्ली पुलिस तो पहले से ही चक्का जाम कर के बैठी है.पुलिस बररिकेडिंग कर के अनाज को तिजोरी में रखना चाहती है।