गाजीपुर बॉर्डर पर दंगा नियंत्रण वाहन तैनात

Share

गाजियाबाद। गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के पार दिल्ली की तरफ वॉटर कैनन और दंगा नियंत्रण वाहन भी लगाए गए हैं। और बड़े कंटेनर भी लगाए गए हैं। नेशनल हाईवे-9 के आसपास खाली पड़े खेतों में गहरे गड्ढे खोदकर कटीली तारें लगाई गई हैं । जिससे कि किसान खेत के रास्ते दिल्ली में प्रवेश न कर सकें । सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस तालमेल बनाकर काम कर रही है।

किसान नेता ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जिस तरीके से कटीले तार लगाकर किसानों को रोकने का कार्य किया। किसान दिल्ली नहीं जा रहे। मगर जहां दिल्ली पुलिस कटीले तार लगा रही है। वहीं किसानों ने बॉर्डर पर मिट्टी डालकर दिल्ली पुलिस को फूलों का गुलदस्ता देने का वादा किया है। हम धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे हैं और ऐसे ही करते रहेंगे।