गाजियाबाद। साहिबाबाद के राजबाग मेट्रो के पास पार्श्वनाथ सोसाइटी में आग लगने की सूचना पर तत्काल 2 फायर टेंडर रवाना किया गया। जहां पहुचकर देखा गया के आग टावर 12 टी के फ्लैट नम्बर 604 में लगी है। तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग बुझाने की कार्यवाही की गई और 15 मिनट में आग को न सिर्फ अन्य फ्लैट में फैलने से रोका गया बल्कि पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।
टॉवर के फ्लैट में रहने वाले लोगो को सुरक्षित निकल लिया गया था। इस हादसे ने कोई भी घायल नही हुआ।आग कमल कटियार का फ्लैट में पूजा घर में पूजा सामग्री से लगी थी ।उनकी पत्नी पूजा करने के पश्चात बगल में ही अपने दूसरे फ्लैट में परिवार के साथ नाश्ता कर रही थी।