गाजियाबाद। जमाना कितनी भी तरक्की कर ले लेकिन आज धर्म जाति के नाम पर लोगों में मौत का खौफ देखा जा सकता है। इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब दंपत्ति पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने गुहार लगाई कि उनकी जान को खतरा है। दरअसल विजय नगर क्षेत्र निवासी एक युवक युवती ने कुछ माह पहले प्रेम विवाह कर लिया था क्योंकि दोनों की जाति अलग-अलग है ऐसे में व्यक्ति को डर है कि उसके परिजन उन दोनों की ऑनर किलिंग कर सकते हैं।
जिसके चलते हैं युवती ने अपने पिता एवं परिजनों से मौत का डर जताते हुए पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है। वहीं युवक का कहना है कि अभी तक उन्होंने परिजनों को अपने विवाह के बारे में नहीं बताया है लेकिन निश्चित रूप से जैसे ही परिजनों को पता चलेगा तब उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है साथ ही विजय नगर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।