गाजियाबाद। कोतवाली नगर पुलिस व सर्विलांस टीम को नौकरी लगवाने की एवज में लोगों को झांसा देकर पैसे ठगने वाले पांच शातिर अभियुक्त नितेश पुत्र गिरी चंदन पुत्र सुरेश मुकेश गिरी पुत्र गिरी दुर्गेश गिरी पुत्र गिरी महेंद्र सिंह उर्फ मयंक पुत्र बलराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है जिनके कब्जे से 9 नए 8 पुराने सिम कार्ड एक चेक बुक एक पासबुक 12 मोबाइल फोन 8 एटीएम कार्ड एक डायरी तीन मोहर फर्जी नियुक्ति पत्र एक लैपटॉप 5130 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
पांचों अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे पास जो प्रोफाइल के अनुरूप आपकी जरूरत के हिसाब से बेहतर नौकरी का अवसर का भरोसा दिलाकर जो जॉब के नाम रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जी अकाउंट में ऑनलाइन पैसा डलवाते थे एटीएम कार्ड से ट्रांजैक्शन कर पैसे निकाल लेते थे यह सभी पांचों अभियुक्त अब तक हजारों लोगों से नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं वह पैसा इकट्ठा होने के बाद सभी लोग आपस में बांट दिया करते थे।