नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में एकदम से आए उछाल को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइड लाइंस जारी की हैं। नए नियमों के तहत यात्रियों को भारत की यात्रा शुरू करने से पहले एयर इंडिया की वेबसाइट पर अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भेजनी होगी।
गाइड लाइंस के अनुसार, भारत आने वालों को कोरोना जांच की रिपोर्ट एयर इंडिया एक्सप्रेस के पोर्टल एयर सुविधा पर अपलोड करनी होगी। यह रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें खुद के संक्रमित नहीं होने के बारे में भी स्व-घोषणा करनी होगी। सफर के दौरान उन्हें कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट और स्व घोषणा की हार्ड कापी भी साथ में रखनी होगी। इसके साथ ही सभी यात्रियों को विमान पर चढ़ने से पूर्व अपने फोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है।