मसूरी क्षेत्र में नई चौकी का एसपी देहात ने किया उद्घाटन

Share

गाजियाबाद। पुलिस लगातार कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अपने संसाधनों में इजाफा कर रही है। इसी कड़ी में थाना मसूरी क्षेत्र में एक नई पुलिस चौकी बनाई गई है। एसपी देहात ईरज राजा ने फीता काटकर चौकी का उद्धघाटन किया।

इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे वहीं एसपी देहात के रस राजा ने कहा कि निश्चित रूप से क्षेत्र में नई पुलिस चौकी बनने से कानून व्यवस्था और अधिक चुस्त दुरुस्त होगी उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की कि सुरक्षा व्यवस्था और आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए सभी पुलिस की मदद करें पुलिस और पब्लिक की दोस्ती ही कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने में मददगार साबित होगी।

गौरतलब है कि पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी के गाजियाबाद चार्ट संभालने के बाद लगातार पुलिस चौकियों एवं थानों की संख्या में वृद्धि हुई है जिससे निश्चित रूप से पुलिस बल को कानून व्यवस्था सुचारू रखने में मदद मिल रही है।