गाजियाबाद। अयोध्या में भगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण के लिए पूर्व क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अजय शर्मा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में धन संग्रह किया। उन्होंने मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया के विभिन्न इंडस्ट्रियलिस्ट राज कुमार शर्मा, सत्येंद्र शर्मा आदि एवं शाहबेरी में मैसर्स अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी शाहबेरी के प्रदीप अग्रवाल आदि से सहयोग राशि प्राप्त की।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री लेखराज माहौर महानगर चमन शर्मा एडवोकेट कुंजल पंडित आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे। इससे अवसर पर अजय शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दे रहा है।
जहां हर भारतवासी का सपना है कि भगवान श्री राम मंदिर का भवन निर्माण हो। हम सब मिलकर यही कामना करते हैं कि जल्द से जल्द प्रभु के भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण हो और हम सबको दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो।